Mumbai Airport: किताबों में मिले 90,000 डॉलर, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया विदेशी नागरिक

Mumbai Airport: किताबों में मिले 90,000 डॉलर, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया विदेशी नागरिक
$ 90,000 found in books

मुंबई हवाईअड्डे (Mumbai Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों (Custom Officers) ने एक विदेशी यात्री के पास से 90,000 डॉलर के करेंसी नोट बरामद किए हैं, नोटों को किताबों के अंदर छिपा कर रखा गया था. मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता हैं कि, डॉलर को किताब के पन्नों के बीच रखा गया था. इंडिया में सोने, नगदी और अन्य क़ीमती सामानों को अंदर या बाहर ले जाने की कोशिश में पकड़े जाने वाले यात्री काफी आम हैं.

आपको बता दें कि, एक दिन पहले सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जयपुर हवाईअड्डे (Jaipur Airport) पर दो अलग-अलग विमान से जयपुर (Jaipur) पहुंचे दो यात्रियों के पास से 55 लाख 92 हजार रुपये कीमत का 956 ग्राम सोना जब्त किया था. सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी के अनुसार रविवार देर रात शरजाह (Sharjah) से जयपुर आये विमान में सवार एक यात्री से 380 ग्राम सोना जब्त किया गया. बरामद सोने की कीमत लगभग 22 लाख 23 हजार रुपये आंकी गयी.

हाल ही में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के त्रिची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Trichy International Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक पुरुष यात्री के पास से 9,600 डॉलर जब्त किया था. अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान चप्पलों में छिपाकर रखी गई विदेशी मुद्रा को बरामद किया था.